oneplus nord ce 4 5g मोबाईल में sony सेंसर वाला कैमरा सेटअप HDR 10 + डिस्प्ले गजब के फ़ास्टर परफॉरमेंस देने वाले snapdragon ऑक्टा कोर चिप प्रोसेसर के साथ मिलेगा इस फोन को काफी सराहा जा रहा है यह फोन 2024 के best smartphone लिस्ट में शामिल किया गया है अगर आप भी oneplus के फन है तो यह एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।
camera qualities
कमेरस भाईसहब इसमे रियर साइड पर RAW HDR ऐल्गरिदम फीचर के साथ नैच्रल कलर, लाइटिंग, शार्प इमेज डिटेल्स वाले दिए गए है इसमे नया पोर्ट्रेट मोड 2.0, इम्प्रूव्ड एक्शन शॉट्स ICE 2.0, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलज़ैशन, प्रो मोड, hi-Res मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
कैमरा में sony LYT600 सेन्सर वाला प्राइमेरी कैमरा 50 Mp EIS और OIS सपॉर्टिड वाइड ऐंगल bokeh mode के साथ मौजूद है इसके अलावा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल sony IMX 355 सेंसर दिया गया है जो 20 X डिजिटल ज़ूम 4K विडिओ रिकॉर्डिंग वाले HDR मोड के साथ है और आगे की तरफ 16 mp फ्रन्ट कैमरा सेल्फ़ी के लिए है।
display type
आई कम्फर्ट वाली एक्वा अमैज़िंग HDR 10 + डिस्प्ले वनप्लस ने लगाई है जो की 6.7 इंचेस लार्जर AMOLED पैनल से बनाई हुई है इसमे TUV rheinland certified स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जो लो ब्लू लाइट द्वारा आँखों को पर्टेक्ट करता है इसमे 2160 hz PWM डिमिंग 1100 निट्स का दमदार पीक ब्राइट्निस और 394 ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी फुली HD+ 4K रेसोल्यूशन के साथ दी गई है।
इस डिस्प्ले में 120 hz एडवांस्ड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट Dark मोड, ब्राइट HDR विडिओ मॉडस, स्क्रीन कलर मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलएगे।
processor performance
चीते के रफ्तार जैसी फ़ास्टर परफॉरमेंस मिलेगा इस मोबाईल में जिसके लिए वनप्लस ने इसमे qualcomm kyro snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर इनबिलट किया है ऊपर से इसमे Adreno 720 graphics शामिल किया गया है मतलब कोई भी game स्मूद तरीके से खेली जा सकेगी और यह पूरा oneplus nord ce 4 5g processor 2.63 Ghz क्लाक स्पीड वाले ऑक्टा कोर चिप के oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर रहेगा।
दोस्तों सभी स्कोर cpu, Gpu, memory, UX स्कोर को मिलके टोटल परफॉरमेंस गीकबेन्च बेंचमार्क स्कोर 819,347 oneplus nord ce 4 AnTuTu score मिल जाता है।
storage type
वनप्लस के इस मोडेल में UFS 3.1 तरह का स्टॉरिज टाइप शामिल है और इसमे LPDDR4X तरह की मॉडर्न टेक वाली रेम दी गई है जो 256 GB तक के इन्टर्नल स्पेस स्टॉरिज के साथ कम्बाइन की जाएगी इसमे अलग से game या video स्टॉरिज के काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है पूरे 1 TB का जिसका इस्तेमाल micro SD कार्ड डाल कर किया जा सकेगा।
दोस्तों कई एसी साइट्स है जहां से आप इस nord ce 4 के बैक कोवर्स सस्ते में भी खरीद सकते है और महंगे दोनों मिल जायेगे अगर कोई यूनीक साइट जो में तरी करता हु वो बताऊ तो आप को moonlabs या Bewakoof करके साइट्स चेकाउट करनी चाहिए काफी क्लैसिक और खूबसूरत oneplus nord ce 4 back cover मिल जायेगे वहा पर।
battery power
वनप्लस ने इस 5G मोबाईल में 5500 Mah की मैसिव बैटरी अल्ट्रा स्लिम लॉंग लैस्टिंग लगाई है जिसमे गजब का बैटरी बैकअप मिलता है इसमे 16.6 घंटे का यूट्यूब स्ट्रीमिंग कर सकेगे 24.6 घंटे का टॉक टाइम और 15 घंटे तक इंस्टाग्राम में रील्स देखे सकते है एक बार चार्ज करने पर।
oneplus ने इसमे 100 वाट का जानदार super VOOC चार्जर दिया है जो मात्र 29 मिनट्स में फोन चार्ज कर देगा इसमे smart चार्जिंग 4.0 फीचर मौजूद होगा, बैटरी टाइप लिथीअम पालमर USB type C केबल वाली पोर्ट के साथ है।
oneplus nord ce 4 5g price in india with offers
इसमे वनप्लस ने दो वेरियंट निकाले हुए जिसमे dark chrome और celadon marble जैसे दो प्रीमियम कलर चॉइसेस दी गई है जिसमे oneplus nord ce 4 5g 8 GB 128 GB वेरियंट 24,999 रुपये से अफिशल साइट पर से खरीद सकते है और इसका दूसरा वेरियंट 8 GB + 256 GB वाला 26,999 रुपये से खरीदा जा सकता है।
onecard या ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीद ने पर instantly 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है और 8,333 रुपये के NO COST EMI प्लान से AMAZON या Flipkart से खरीदा जा सकेगा।