motorola edge 50 fusion 5G मोबाईल काफी चर्चित रह चुका है मोटोरोला ने फिर एक बार अपना कमबेक कर लिया इस फोन में काफी खूबसूरत फ्लैग्शिप 1600 निट्स देने वाली 144 हर्ट्ज POLED स्क्रीन लगा के दी है जिसमे Fully HDR 10+ व्यूईंग एक्सपेरैंस देखने को मिलता है इसका कैमरा सेटअप भी काफी लाजवाब दिया गया है दो कैमरा Quad pixel टेक के साथ cinematic क्वालिटी देते है।
motorola edge 50 fusion launch date in india की और देखे तो यह फोन 16 may 2024 को ही लॉन्च कर दिया गया था और 22 may से flipkart और Amazon जैसी eकॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है।
जबरदस्त कैमरा फीचर्स
motorola के इस मोबाइल डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप एडवांस्ड टेक पर आधारित मिलेगा जिस से आपको बेहतरीन AI फीचर्स मिलते है रियर साइड पर जो प्राइमेरी कैमरा लगता है वह इसमे 50 Mp का Quad pixel टेक omni डिरेक्शिनल autoफोकस है उसके ठीक नीचे 13 Megapixels सुपर वाइड ऐंगल कमेरा मैक्रो विज़न और फ्रन्ट की बात करें तो इसमे 32 Mp का वाइड ऐंगल के साथ attached है।
- 108 Mp DSLR कैमरा poco x5 pro 5g मोबाईल में मिलेगा प्रीमियम HDR 10+ डिस्प्ले superb परफॉरमेंस के साथ
मोटोरोला ने इसमे ऑप्टिकल इमेज स्टैबलज़ैशन, बर्स्ट मोड, मैक्रो मोड, 8X डिजिटल ज़ूम, AI ब्यूटी फ़िल्टरस, लाइव फ़िल्टरस, raw फोटो आउट्पुट,विडिओ stabilisation जैसे कई फीचर्स शामिल किया है।
तगड़ा परफॉरमेंस
motorola के इस 5G smartphone में hello UI जो की बेस्ड है android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो फ़ास्टर और स्मूद परफॉरमेंस देने वाला Qualcomm snapdragon 7s GEn 2 5G प्रोसेसर के साथ है इसमे बेहतर ग्राफिक्स ADreno 710 का बिना लेग सपोर्ट भी मिलता है क्लाक स्पीड इसमे 2.4 GHz octa कोर की अवैलबल होगी।
मोटोरोला के इस मोडेल में बेंचमार्क स्कोर देखे तो cPU स्कोर 211,792 का, GPU स्कोर 211,792 + memory स्कोर 133,226 और UX 155,043 का मिल जाएगा जिसको जोड़े तो टोटल ओवरॉल motorola edge 50 fusion AnTuTu score 620,648 का मिलेगा जो एक हद तक बढ़िया परफॉरमेंस देगा।
लंबे समय तक चलने वाली बैटरी
पूरे दिन चल सके एसा लॉंग लैस्टिंग पावर बैकअप मिलेगा जिसके लिए मोटोरोला ने 5000 Mah की बढ़िया बैटरी USB type C केबल चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है जिसमे turbo charger 68 watt का फटाफट चार्ज करने वाला चार्जर दिया जाएगा।
जिसको सिर्फ 15 मिनट पर चार्ज करने से 10 घंटे का बैकअप मिल जाएगा इसका अलावा आराम से लगातार 9 घंटे तक अनलाइन गेमिंग 15 घंटे तक विडिओ स्ट्रीमिंग किया जा सकेगा।
स्क्रीन क्लेरिटी
डिस्प्ले क्वालिटी की और देखे तो इसमे 6.67 इंचेस की POLED स्क्रीन पैनल लगाई गई है जिसमे 2400 X 1080 पीक्सेल्स फुली HD+ डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिलेगा यह स्क्रीन 1600 निट्स का बढ़िया ब्राइट डिस्प्ले है जैसा की आप ऊपर के पिक्चर में देखे सकते है कड़कड़ाती धूप में भी बेहतर व्यूईंग एक्सपेरैंस देखने को मिलेगा।
यह डिस्प्ले corning gorilla ग्लास के मजबूत पर्टेक्शन के साथ बनाई गई है जिसमे की पंच होल curved विज़न डिस्प्ले के साथ मिलेगा इसमे HDR 10+ सपोर्ट के साथ 144 Hertz का प्रीमियम रिफ्रेश रेट जो एकदम स्मूद सकरोलिंग फीचर के साथ मस्त प्रीमियम अनुभव देता है।
बढ़िया रेम रोम
मोटोरोला ने इसमे UFS 2.2 स्टॉरिज टाइप दिया रहेगा इसमे इन्टर्नल स्टॉरिज 256 GB तक का मिलेगा उसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई स्पेस या SD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया इसमे दो वेरियंट निकाले गए है पहला 8 GB + 128 GB दूसरा 12 GB + 256 GB स्पेस वाला जो की तीन कलर चॉइसेस hot pink, Marshmallow blue, और ब्लैक के साथ मिलएगे।
दोस्तों Motorola Edge 50 Fusion Back Cover लेने के लिए आप कई सारी साइट्स जेसे Zapvi, Meesho, Amazon, Flipkart चेकआउट कर सकते या फिर instagram पे जाके महंगे और प्रीमियम बैक कोवर्स बनवा सकते है दोस्तों यह थोड़े कॉस्ट्ली हो सकते है पर यूनीक डिजाइन मिलेगा।
motorola edge 50 fusion 5G की कीमत ऑफफर्स के साथ
दोस्तों moto edge 50 fusion 5G प्राइस की टिप्पणी करें तो यह मोबाईल मात्र 1151 रुपये के छोटी सी धनराशि से amazon साइट पर खरीदा जा सकता है और इसपे amazon 1500 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दे रहा है जिसके लिए Credit card होना अतिआवश्यक है, इसका 8 GB 128 GB वाला वेरियंट मात्र 22,999 रुपये से मोटोरोला की साइट से पर्चस कर पायेगे और इसका टॉप वेरियंट motorola edge 50 fusion 12 256 24,999 की कीमत से खरीदा जा सकता है।
आप इस Motorola Edge 50 Fusion Flipkart से खरीदे तो मात्र 3834 रुपये प्रति महीने के NO COST EMI प्लान से ले सकते है।