realme gt 6 5G को पावर अप करने के लिए अब तक का सबसे फ़ास्टर एकदम तेजी से चार्ज करने वाला 120 watt superVOOC चार्जर दिया गया है जो मात्र 10 मिनट में 50% चार्ज कर सकेगा, realme gt 6 5G launch date in India की बात करें तो यह फ्लैग्शिप`फोन 20 जून 2024 को लॉन्च कर दिया गया था जिसमे दो कलर चॉइसे razor green और fluid silver मिलेगी।
इसमे रेयलमी ने TUV rheinland की certified स्क्रीन जो आई केर फीचर के साथ मिलेगी इसपे चार चाँद लगाने के लिए dolby Vision Pro XDR टेक्नॉलजी वाली डिस्प्ले स्क्रीन के साथ मिलती है दोस्तों तो चलिए इस फ्लैग्शिप ब्रांडेड फोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानते है और जानते है की केसे सिर्फ 3417 रुपये से इसे ले सके।
कैमरा फीचर्स
ट्रिपल AI बेस्ड कैमरा सेटअप फिट किया गया है जिसमे मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Sony LYT 808 सेन्सर वाला AI नाइट विज़न मोड फीचर जो बारीक से बारीक डिटेल्स के साथ images क्लिक करेगा इसमे OIS सपोर्ट दिया गया है दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सेलस telephoto samsung S5KJN कैमरा सेन्सर वाला सुपर nightscape मोड के साथ hyperTone imaging इंजन जो नैच्रल टोन देगा।
तीसरा कैमरा भी फ्लैग्शिप sony IMX355 सेन्सर के जबरदस्त क्लेरिटी वाला 3840 X 2160 पीक्सेल्स विडिओ रेसोल्यूशन के साथ शार्पर इमेज डिटेल्स 2X पोर्ट्रेट मोड फीचर अवैलबल है realme ने फ्रन्ट कैमरा भी तगड़ा 32 मेगपिक्सेलस Sony IMX 615 सेन्सर नाइट सीन मॉडस वाला मिलता है।
स्क्रीन टाइप
realme के इस फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का दमदार स्मूद और सकरोलिंग एक्सपेरैंस जो एक प्रीमियम अनुभव् देता है इसमे दुनिया की सबसे ब्राइट फ्लैग्शिप ultra डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइट्निस वाली लगाई गई है जो कपकपानी वाली धूप में भी बेहतर viewing इक्स्पीरीअन्स देती है।
रियलमी ने इसमे 6.78 इंचेस लार्जर 8T LTPO AMOLED स्क्रीन HDR 10+ सपोर्ट के गजब के अल्ट्रा क्लियर रेसोल्यूशन जो की 1264 X 2780 UHD+ मिल जाता है इस डियापले को टूटने से बचाने के लिए मजबूत कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का रीइन्फोर्स्मन्ट दिया गया है इसमे 1.07 billion कलर डेप्थ और 94.20% क स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ मिल जाएगा।
प्रोसेसर परफॉरमेंस
एडवांस्ड टेक्नॉलजी पर बेस्ड dual VC कूलिंग system दिया गया है जो हाइयर गेमिंग या मोबाईल यूसिज पर मोबाईल का टेम्परचर ठंडा बनाए रखता है इसमे powerful qualcomm snapdragon 8S gen 3 realme gt 6 प्रोसेसर इनबिलट मिलता है octa core 3 GHZ क्लाक स्पीड चिप के साथ काफी फ्लैग्शिप लेवल का गेमिंग और फ़ास्टर यूसर एक्सपेरैंस मीलगा दोस्तों इसमे।
बेंचमार्क स्कोर realme के इस मोडेल में 15,01,830 का realme gt 6 5G AnTuTu score सबसे जानदार अधिक मतलब इसमे मक्खन के माफिक परफॉरमेंस मिलने वाला है।
इंटर्नल स्पेस कपैसिटी
स्टॉरिज स्पेस के लिए 512 GB का हेवी लैटस्ट UFS 4.0 स्टॉरिज सिस्टम मिलता है इसमे सबसे एडवांस्ड लेवेल की फ्लैग्शिप LPDDR5X रेम लगाई गई है जो की बेहतर परफॉरमेंस का कारण है इसमे realme gt 6 5G में तीन वेरियंट निकले गए है पहला 8 GB + 256 GB स्टॉरिज वाला दूसरा 12 GB + 256 GB और टॉप मोडेल 16 GB + 512 GB के साथ.
सस्ते बैक कवर खरीदने के लिए meesho साइट है न दोस्तों अगर प्रीमियम कोवर्स खरीदना चाहते है तो Casekaro साइट पर चले जो और खरीद लो realme gt 6 5G Back Cover और मीडीअम बजट के लिए AMAZON है ही।
बैटरी बैकअप
लॉंगगर लैस्टिंग यानई लंबे समय तक चलने वाली पूरे 5500 Mah की मैसिव बैटरी non removable लगाई गई है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे 434 घंटे का स्टैन्डबाइ टाइम देती है और 84 घंटे का म्यूजिक प्लेइंग और गजब का 8 घंटे तक लगातार अनलाइन गेमिंग मिल जाता है।
realme gt 6 5G मोबाईल प्राइस इन इंडिया
दोस्तों बात करें इस धमाकेदार स्मार्टफोन की कीमत के बारें में तो इसके शुरुआती मोडेल 8 GB + 256 GB वाले वेरियंट की प्राइस 40,999 रुपये रखी गई है इसका 12 GB + 256 GB वाला वेरियंट मोडेल 42,999 रुपये प्राइस के साथ मिलेगा और 512 GB + 16 GB रेम वाला पूरे 44,999 रुपये के साथ खरीद सकते है।
अगर आप realme gt 6 5G Flipkart से खरीदते हो तो अभी चल रहे डिस्काउंट ऑफफर्स में आपको पूरे 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है बस शर्त एक ही है की आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, लेकिन अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते है तो मात्र 3417 के EMI प्लान पर आसानी से ले सकते है।