redmagic 8 pro 5G दोस्तों जब गेमिंग फोन की बात हीगी तो यह मोबाईल सबसे आगे होगा क्योंकि इसमे बिना लेग दिए सबसे अच्छा घंटों तक गेमिंग इसमे हेवी परफॉरमेंस देने वाला ताकतवर snapdragon 8 Gen 2 octa core प्रोसेसर का प्रयोग फ़ास्टर 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ है जो काफी गजब के HDR 10+ विसयूल वाली सबसे बड़ी 6.8 इंचेस डिस्प्ले दी गई है तो चलिए जानते है इसके दूसरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।
कैमरा सेटअप
दोस्तों इस Nubia redmagic 8 pro 5G मोबाईल डिवाइस में रियर साइड की तरफ तीन जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे प्राइमेरी कैमरा ISO फीचर्स के साथ बेहतरीन क्वालिटी वाला वाइड ऐंगल 50 Mp का है इसके ठीक नीचे अल्ट्रा वाइड ऐंगल 13 mm फोकल लेंगथ वाला 8 Mp लगाया गया है और तीसरा कैमरा 2 Mp का मौजूद है HDR मोड के साथ इसमे 8150 X 6150 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन मिलेगा।
आगे की तरफ भी 16 मेगापिक्सेलस सेल्फ़ी कैमरा 4K रेसोल्यूशन के साथ दिया गया है जिसमे कई सारे ब्यूटी फिलटर्स, AI फीचर्स और कई सारे नए चीज़े जो UHD तस्वीरे खिचती है और क्रिस्टल क्लियर विडिओ रिकॉर्डिंग करने के लिए मिलते है।
डिस्प्ले फीचर्स
1 बिलियन कलर डेप्थ वाली स्क्रीन डिस्प्ले बड़ी सी लार्जर लगाई मिलती है जो की 6.8 inches AMOLED पैनल से बनाई हुई है इसमे कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास का मजबूती वाला रीइन्फोर्स्मन्ट दिया गया है यह स्क्रीन एक दम अल्ट्रा HD स्क्रीन है जोकी 1300 निट्स का पीक ब्राइट्निस देगी और 400 ppi तक का पीक्सेल्स डेंसीटी इसका परफॉरमेंस काफी स्मूद और फ़ास्टर मिलेगा और इसकी वजह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया गया है।
प्रोसेसर परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात करू तो यह सबसे बढ़िया परफॉरमेंस वाला गेमिंग स्मार्टफोन है जिसको बनाया ही गेमिंग के लिए है इसमे सबसे फ़ास्टर और powerful प्रोसेसर Qualcomm 8 Gen 2 को लगाया गया है जो की adreno 740 GPU के ऑक्टा कोर 3.2 GHZ वाली सुपरकम्प्यूटिंग चिप के साथ मिलता है।
परफॉरमेंस स्कोर इसमे cPU + GPU + MEMORY सब मिला के इसमे 15 लाख का Nubia redmagic 8 pro 5G मोबाईल AnTuTu score मिल जाएगा इसमे कुछ भी करलों मतलब कुछ बिना लेग किए काम करता है।
इन्टर्नल और एक्सटर्नल स्पेस
इस red magic के 8 pro 5G डिवाइस में सबसे लैटस्ट UFS 4.0 तरह का स्टॉरिज टाइप दिया गया है इसमे किसी भी प्रकार का external स्टॉरिज कपैसिटी नहीं दिया गया 3 स्टॉरिज वेरियंट मिलते है जिसमे पहला 8 GB + 128 GB दूसरा 8 GB + 256 GB और तीसरा 12 GB + 256 GB जेसे वेरियंट देखने को मिलएगे।
nubia ने इस मोडेल में 4 कलर वेरियंट निकाले हुए है जिसमे दो कलर white शदेस और दो ब्लैक कलर शैड पर मिलएगे।
चार्जिंग बैकअप
गेमिंग का मज़ा और मूवी का मज़ा लंबे समय तक ले सकेंगे क्योंकि इसमे 6000 Mah की बैटरी दी गई है जो की लिथीअम आइआन से बनी है इसमे टाइप c केबल मिलता है जो की 80 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह चार्जर इतना शक्तिशाली है की 35 मिनट में फूल चार्ज कर देगा काफी तेजी से।
redmagic 8 pro में आपको IP68 रैट वाटरप्रूफिंग देखने को मिलेगा जिसमे की आप चालू बारिश में भी फोन यूस कर सकते है बिना किसी जीजक के।
redmagic 8 pro 5G price in india
कीमत के लिए आपको बात दूँ यह सब गेमिंग फ्लैग्शिप फोन का दादा है इसी वजह से इसका दाम भी भी काफी हेवी रहेगा इसमे शुरुआती वेरियंट की कीमत 65,790 रुपये रहेगी जिसमे Nubia redmagic 8 pro 5G 8 GB 128 GB वेरियंट मिलेगा